कोल कर्दशियां का बड़ा खुलासा, ये है उनका ‘सबकुछ’

कोल कर्दशियां लॉस एंजेलिस| रियलिटी टीवी हस्ती कोल कर्दशियां का कहना है कि उनके लिए उनका परिवार बहुत मायने रखता है और यह उनके लिए ‘सबकुछ’ है।

उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने दोनों भाइयों- रॉब कर्दशियां तथा स्कॉट डिसिक से कितना प्यार करती हैं।

यह भी पढ़ें; दादा बन खुद को जवान महसूस कर रहे बोमन

कोल कर्दशियां ने इंस्टाग्राम पर किया मैसेज

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के अनुसार, कोल ने अपने भाइयों के लिए इंस्टाग्राम पर बेहद प्यारा संदेश लिखा।

उन्होंने लिखा, “परिवार मेरे लिए सबकुछ है! मैं अपने भाइयों को बहुत प्यार करती हूं।”

यह भी पढ़ें; पिता को नहीं लेकिन माँ को है सोनाक्षी की फिक्र

कोल ने दोनों भाइयों की तस्वीर भी साझा की।

इससे पहले कोल (32) ने कहा था कि वह अपनी सौतेली बहन काइली जेनर से प्रतिदिन प्रेरित होती हैं।

LIVE TV