‘किसने कहा मैं दबंग 3 में काम नहीं करूंगी, पहले स्क्रिप्ट तो तैयार हो’
मुंबई| बॉलीवुड फिल्म ‘दबंग’ के साथ करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वह इस फिल्म के प्रति हमेशा आभारी रहेंगी।
चर्चाएं हैं कि ‘दबंग 3’ में सोनाक्षी काम नहीं करेंगी, वहीं एक्ट्रेस का कहना है कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें; फिल्म की शूटिंग पूरी लेकिन यादें अभी भी बाकी : श्रद्धा कपूर
सोनाक्षी सिन्हा बनेंगी रज्जो
सोनाक्षी ने कहा, “मैं जो हूं वह ‘दबंग’ की वजह से हूं। मुझे ‘दबंग’ में नोटिस किया गया था और वह मेरी पहली फिल्म और पहला किरदार था। इसलिए मैं उस फिल्म के प्रति हमेशा आभारी रहूंगी। यदि उन्हें मेरे गेस्ट रोल की भी जरूरत पड़ती है तो मैं वह जरूर करूंगी।”
यह भी पढ़ें; विवादों से दूर रहने की कोशिश नाकाम, फिर लगा सलमान पर आरोप
सोनाक्षी ने कहा, “अभी तक स्क्रिप्ट भी तैयार नहीं हुई है, अभी उस पर काम किया जा रहा है। लेकिन फिल्म में रज्जो का रोल वही रहेगा। आप अचानक किरदार नहीं बदल सकते। हालांकि, फिल्म की कहानी में और किरदार जोड़े या कम किए जा सकते हैं। अगर स्क्रिप्ट में रज्जो का किरदार होगा तो इसे मैं जरूर करूंगी।”
यह भी पढ़ें; इस क्रीम में छुपा है इलियाना की खूबसूरती का राज
उन्होंने ‘दबंग 3’ के लिए किसी तरह की अटकलें न लगाने की अपील की।
बताया जाता है कि ‘दबंग 3’ की शूटिंग दिसंबर 2017 से शुरू होगी।