विवादों से दूर रहने की कोशिश नाकाम, फिर लगा सलमान पर आरोप

सपना भवनानीमुंबई : बिग बॉस से सुर्खियों में आई सपना भवनानी ने सुपरस्टार सलमान खान के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है।

सपना ने अपनी पहली बुक ‘चैप्टर वन’ के लांच के दौरान सलमान और बिग बॉस से जुड़ी बातें शेयर की है।

यह भी पढ़ें; इस क्रीम में छुपा है इलियाना की खूबसूरती का राज

इससे पहले भी सलमान के बारे में सपना कई बार अपनी बेबाक राय दे चुकी हैं।

यह भी पढ़ें; इंस्टाग्राम पर प्रियंका का जलवा, फॉलोवर्स की संख्या 1 करोड़

सपना ने एक इंटरव्यू में बताया कि बिग बॉस शो के बाद सलमान के खिलाफ बोलने पर उन्हें कई बार जान से मारने और रेप करने जैसी धमकियां मिली हैं।

सपना भवनानी का खुलासा

सपना का कहना है कि बिग बॉस एक घटिया शो है। जिसे एक बेहूदा इंसान होस्ट करता है।

सलमान सिर्फ लोगों को बेइज्जत करना जानते है।

लेकिन हैरत की बात है कि सारी दुनिया सलमान और उनके शो को देखना चाहती है।

सपना ने कहा कि सलमान की लोग भगवान की तरह पूजा करते हैं।

ताकि उन्हें उनकी किसी फिल्म में कुछ काम मिल जाए।

चाहे वह सिर्फ बन्दर की तरह नाचना ही क्यों न हो।

सपना ने कहा कि उन्हें शर्म आती है, जब कोई आदमी इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर लोगों के बारे में ऐसा बोलता है।

उहोने यह भी कहा कि सलमान इंडियन नहीं हो सकते।

सपना से पूछने पर कि क्या उन्होंने सलमान के बारे में कुछ बुक में लिखा है तो उन्होंने कहा, “सलमान सभी का गलत इस्तेमाल करते हैं और

ऐसे इंसान को मैं कोई इम्पोर्टेंस नहीं देना चाहती।”

सपना ने बिग बॉस के बाद सलमान के खिलाफ कई बार आलोचना की है।

हाल ही में हुए रेप पीड़िता के बयान पर भी सपना ने अपनी राय रखी थी।

सलमान जितना ही विवादों से दूर जाना चाहते हैं उतना ही वो उनके पास आ जाते हैं।

सलमान की विवादों से निकलने की सभी कोशिश नाकाम होती नजर आ रही हैं।

हाल ही में बिग बॉस के कंटेस्टेंट एक्टर आकाशदीप ने भी सलमान पर उनका करियर खराब करने का आरोप लगाया था।

 

LIVE TV