एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने किया खुलासा, इस वजह से छोड़ी इंडस्ट्री
बॉलीवुड और टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री अनीता हसनंदानी इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया आए दिन उनके पोस्ट नजर आते हैं। हालही में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो वह फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। इस समय वह अपने द्वारा लिए गए एक बहुत बड़े निर्णय को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अनीता ने कहा कि, मैंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया है और काम नहीं करुँगी। वह अपने नवजात बेटे के साथ घर पर रहना चाहती है और काम अभी उनके दिमाग में आखिरी चीज है।
एक इंटरव्यू के दौरान अनीता ने कहा, “मैंने फैसला किया था कि जब भी मेरा बच्चा होगा, मैं इंडस्ट्री और अपना काम छोड़ दूंगी। मैं हमेशा एक मां बनने पर ध्यान केंद्रित करना चाहती थी। यह महामारी के कारण नहीं है। मैं अपने बच्चे के साथ घर पर रहना चाहती हूं। ईमानदारी से कहूं तो काम करना मेरे दिमाग में अभी आखिरी चीज है मैं। वास्तव में नहीं जानती कि, मैं कब वापस काम करना शुरू करूंगी।” अनीता आगे कहती हैं, “हालांकि मैं अलग-अलग ब्रांड के साथ अनुबंधों के कारण कुछ काम कर रही हूं। मैं यह सब सोशल मीडिया के लिए कर रही हूं। मैं घर पर ही शूटिंग कर रही हूं और यह पूरी तरह से तनाव मुक्त है।”