नेहा कक्कड़ के जन्मदिन पर पति रोहनप्रीत ने यूं दिया था सरप्राइज, देखें सेलिब्रेशन की फोटोज

फेमस बॉलीवुड सिंगर और इंटरनेट सेंसेशन नेहा कक्कड़ ने 6 जून को अपना 33 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। शादी के बाद यह उनका पहला बर्थडे था। इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए सिंगर के पति ने रोहनप्रीत ने कोई भी कसर बाकि नहीं छोड़ी।

नेहा और रोहनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें वह भरपूर इंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं।

जो फोटोज शेयर की गयी हैं उसमें नेहा ढेर सारे केक के साथ दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ वहां पर काफी अच्छा डेकोरेशन किया गया है।
नेहा हर फोटो में अलग ही पोज दे रही हैं। किसी फोटो में उन्होंने केस को हाथ में ले रखा है तो किसी में वह पति रोहनप्रीत के साथ एंजॉय करती दिख रही हैं।

फोटोज को शेयर करने हुए उन्होंने लिखा, “मेरे प्रिंस चार्मिंग रोहनप्रीत सिंह से शादी के बाद मेरा पहला जन्मदिन। मैं बता नहीं सकती कि रोहन ने मुझे क्या दिया है। उन्होंने मुझे ज़िंदगी दी, ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा बर्थडे था, शुक्रिया भगवान।”

LIVE TV