Meerut : ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले ही पंचायत के पदों पर कब्जे को लेकर खूनी खेल शुरू हो गया है। यहां रविवार दोपहर इंचौली थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर पत्नी का नामांकन कराने के बाद घर वापस लौटे प्रत्याशी पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई । घटना के बाद पीड़ितों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके पुत्रों सहित कई रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है व अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।

East Delhi: Bride receives bullet injury in celebratory firing

आपको बता दें कि वार्ड नंबर तीन के गांव कुनकुरा से राहुल ने अपनी पत्नी अंजलि को ग्राम पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाया था। रविवार को राहुल अपनी पत्नी का नामांकन दाखिल करने के बाद घर वापस लौटा था।

आरोप है कि इसी दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र ने अपने बेटों और रिश्तेदारों के साथ राहुल के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और तमंचे से लैस आरोपियों ने प्रत्याशी पति के पूरे परिवार की जमकर पिटाई की। जिसमें राहुल के पिता जयपाल और चाचा बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए राहुल को मौत के घाट उतार दिया।

LIVE TV