पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। पक्ष-विपक्ष को घेर रहा है तो वहीं विपक्ष-पक्ष को मैदान में घसीटने पर जोर दे रहा है। इस चुनावी जंग में जुबानी तीर भी छोड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन का एक विवादित बयान सामने आया है। जिसमें उ्होंने दावा करते हुए का कि इस बार के चुनाव में जीत केवल टीएमसी की ही होगी।

चुनाव में जीत का दावा करते हुए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “दो मई को तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करेगी। बंगाल की बेटी बंगाल के गद्दारों को नंदीग्राम के उनके बैकयार्ड में हराएगी। मोदी-शाह और टूरिस्ट गैंग के सदस्य लगातार संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। बंगाल में महिलाएं जब तक चाहेंगी तब तक साड़ी पहनती रहेंगी।”
टीएमसी सांसद की बात यहां पर भी खत्म नहीं हुई उन्होंने इसी के साथ आगे ट्वीट करते हुए कहा कि, “सुबह 9.13 मिनट पर जानकारी दी गई थी कि कांथी दक्षिण और उत्तर में 18 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। फिर चार मिनट के बाद मतदान कैसे 10 फीसदी से थोड़ा ज्यादा हो गया? इस तरह की विसंगति ईसी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की वास्तविकता पर सवाल उठाती है।”