दुखद: मिस्र में दो ट्रेनों की भिड़न्त, 66 लोग घायल और 32 ने गवायीं जान

शु्क्रवार को दक्षिण मिस्र में दो ट्रेनों की आपस में टक्‍कर हो गयी जिससे 32 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 66 गंभीर रूप से घायल हो गए। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक़ हादसे के स्‍थल सोहाग प्रोविंस के ताहटा जिले में करीब दर्जन भर एंबुलेंस रवाना की गई हैं। मिस्र की राजधानी काहिरा से करीब 460 किलोमीटर दूर ताहटा डिस्ट्रिक्‍ट में ये हादसा हुआ है। मंत्रालय ने सुचना देते हुए बताया कि 32 लोगों की मौत हुई है जबकि 66 घायल हैं। जारी किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेनों के कई डिब्‍बे पलटे हुए हैं।

ये पहली बार नहीं हो रहा जब मिस्र से ट्रेन दुर्घटना की खबरें आयी हैं। इधर कई सालों से ऐसे मामले सामने आएं हैं जब मिस्र में अपर्याप्‍त इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और खराब रखरखाव के चलते जबर्दस्‍त रेल हादसे हुए हैं। साल 2002 में हुए ऐसे ही एक ट्रेन हादसे में 373 लोगों को जान गयी थी। एक भरी ट्रेन में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ था। पिछले साल मार्च में काहिरा में दो ट्रेनों की टक्‍कर हुई थी जिसमें 13 लोग घायल हो गए थे। फरवरी 2019 में एक ट्रेन में आग लगने की वजह से 20 से अधिक लोगों की जान गई थी।

LIVE TV