क्या जस्टिस NV Ramana होंगे देश के अगले CJI? मुख्य न्यायधीश बोबडे ने की सरकार से सिफारिश

उच्चतम न्यायलय के मुख्य न्यायधीश जस्टिस एस ए बोबड़े ने सरकार से नए मुख्य न्यायाधीश के लिए सिफारिश भेजी है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जस्टिस नथालापति वेंकट रमना देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार वर्तमना सीजेआई बोबडे ने उनका नाम सरकार को भेजा है। आपको बता दें कि चीफ जस्टिस बोबड़े का कार्यकाल 23 अप्रैल तक है। वहीं राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद 24 अप्रैल को जस्टिस रमना शपथ लेंगे।

यदि बाच करें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की तो उन्होंने चीफ जस्टिस को चिट्ठी भेज कर आंध्र हाई कोर्ट में जस्टिस रमना के दखल की शिकायत की थी। गौरतलब है कि अमरावती ज़मीन घोटाले में उनके कुछ परिवार के सदस्यों को संलिप्त बताया जा रहा था वहीं उनके रिश्तेदारों पर आरोप भी लागाया गया था। आपको बता दें कि उनके नाम की सिफारिश से साफ है कि चीफ जस्टिस ने शिकायत को खारिज कर दिया है। अब यह भी साफ है कि जस्टिस बोबडे के कार्यकाल समांप्त होते ही जस्टिस नथालापति वेंकट रमना मुख्य न्यायधीश के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।

LIVE TV