ट्रैफिक जाम में नहीं चाहते फंसना तो खरीद लीजिए ये कार
कार बनाने वाली कंपनी ऑडी अब अपनी कारों में नई टेक्नोलॉजी लेकर आने वाली है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से अब कार चालक को ट्रैफिक सिग्नल को बार-बार निहारने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, अब ऑडी कंपनी अपनी कारों में कुछ ऐसा बदलाव करेगी जिससे आपको ट्रैफिक खुलने का काउंटडाउन आपनी ऑडी में ही मिल जाएगा।
ऑडी कंपनी की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी
यह टेक्नोलॉजी ड्राइवर को ग्रीन और रेड सिग्नल होने की जानकारी पहले ही दे देगी। यह सर्विस हर शहर के परिवहन सूचना केंद्र से प्राप्त होगी। इसके लिए कंपनी को अलग-अलग शहरों में सर्विस चालू करने के लिए परिवहन सूचना केंद्र से सर्विस लेनी होगी।
यह सर्विस कंपनी आपको फ्री में देने वाली नहीं है। इस सर्विस के लिए कंपनी को हर शहर में परिवहन विभाग को एक निश्चित शुल्क देना होगा। इसी के तहत इस सर्विस को प्राप्त करने के लिए आपको भी कंपनी को भुगतान करना पड़ेगा।
फिलहाल अभी कंपनी इस सेवा को कुछ शहरों में ही लागू करेगी। इसमें यूएस के मेट्रोपोलिटन एरिया शामिल होंगे।
कंपनी इस सुविधा को 2017 में आने वाले कुछ ख़ास मॉडल में ही शामिल कर रही है। खबरों के मुताबिक इस टेक्नोलॉजी को कंपनी Q7 और A7 के साथ लेकर आएगी।
इस टेक्नोलॉजी के आने से ड्राइवरों को ट्रैफिक जाम में अब हेक्टिक प्रेशर झेलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।