
रामनगरी अयोध्या में रामलला के भक्तों ने बड़ी श्रद्धा भाव के साथ नव वर्ष मनाया। वहीं इसी बीच आज यानी शुक्रवार को करीब सुबह 11.30 बजे की आरती के बाद रामलला को 56 तरह के भोग लगाए गए।
रामलला के लिए यह खास भोग लखनऊ के मशहूर मधुरिमा से मंगवाए गए हैं। इस भोग में मेवा, रसगुल्ला, गुलगुले, मालपुआ, रसमलाई, आदि तमाम तरह के भोग शामिल हैं। इस बार भक्तों में खास उम्मंग देखने को मिल रहा है क्योंकि रामलला के अस्थायी भवन से आने के बाद यह पहला नववर्ष है। वहीं इसे भक्तों ने बड़ी ही आस्था के साथ मनाया व रामलला से मंगलकामनाएं की।