
नई दिल्ली| हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बाढ़ ने जबरदस्त तांडव मचाया है| यहाँ गुरुवार की दोपहर हुई भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण 44 साल पुराना एक पुल टूट कर बह गया|
यह भी पढ़ें : …तो मुखबिरी के शक में हुआ तेवतिया पर हमला !
हिमाचल के नूरपुर तहसील को पड़ोसी राज्य पंजाब से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बना यह पुल बेहद अहम था| इस पुल पर वाहनों की आवाजाही लगातार बनी ही रहती है| वो तो अच्छा हो कि बुधवार को ही पुल के पिलरों में दरारें पड़ गई थी| जिसके बाद सरकार ने चेतावनी जारी कर यातायात रोक दिया था|
यह भी पढ़ें : थाईलैंड में दो बम धमाके, चार की मौत और 21 घायल
स्थानीय लोगों ने मोबाइल फोन से इस पुल के टूटने और बह जाने का विडियो बनाया है| इस विडियो में पता चलता है कि 160 मीटर लंबे इस पुल के बड़े-बड़े हिस्से पानी की तेज धार में किसी कश्ती की तरह बह गये| पुल के 10 पिलर और लगभग 76 मीटर का हिस्सा पानी में बह गया है|
इसी तरह 10 दिन पहले महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा हाइवे पर बना एक पुराना पुल भी तेज बारिश की वजह से ढह गया था| इस हादसे में कई बसें नदी में बह गई थीं| इस हादसे के शिकार 16 लोग अब भी लापता हैं|
WATCH: Dramatic visuals of a bridge collapsing due to spate in river in Kangra district of Himachal Pradeshhttps://t.co/KoRa7rjqfj
— ANI (@ANI) August 12, 2016