योगी सरकार की कार्यशैली पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, ट्वीट कर कह दी यह बड़ी बात

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्रीसमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को बीजेपी के कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। वहीं उत्तम प्रदेश कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को देखते हुए अखिलेश ने योगी सरकार पर प्रहार किया है। इतना ही नही अखिलेश ने खुले शब्दों में योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के राज्य में हमारी बहन-बेटियां आत्मह्या जैसे बड़े कदम उठाने को मजबूर हो रही हैं और सरकार ‘मिशन शक्ति’ व ‘पिंक बूथ’ जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में समय निकाल रही है। गौरलब है कि अखिलेश से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए अपने ट्वीट के माध्यम से कहा था कि, ‘क्या यूपी के सीएम साहब ये बताने का कष्ट करेंगे कि उनका मिशन शक्ति कितना सफल रहा?’

अखिलेश ने जताया दुख
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को योगी पर हमला करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि, ‘महिलाओं के खिलाफ जिस प्रकार बलात्कार, यौन उत्पीड़न व छेड़खानी के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं उससे निराश होकर भाजपा सरकार में बहन-बेटियां आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही हैं और सरकार ‘मिशन शक्ति’ व ‘पिंक बूथ’ जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है। सरकार परिवारवालों का दर्द समझे।’

प्रियंका गंधी ने भी मांगा जवाब
इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीते मंगलवार को एक पोस्टर लोंगो से साझा किया। जिस पर स्पष्ट शब्दों में
लिखा था कि, ‘क्या यूपी के सीएम साहब ये बताने का कष्ट करेंगे कि उनका मिशन शक्ति कितना सफल रहा? क्योंकि यूपी से महिलाओं के खिलाफ अपराधों की आ रही खबरें तो कह रही हैं कि यूपी महिलाओं के लिए एकदम सुरक्षित नहीं है। कई जगहों पर तो लड़कियों ने जान दे दी क्योंकि उनकी कोई सुनवाई न हुई।’

पोस्टर में खोली योगी की पोल?
प्रियंका गांधी द्वारा साझा किए गए पोस्टर में उत्तर प्रदेश की कुछ प्रमुख घटनाओं को उजागर किया गया था जैसे कि कानपुर में मासूम बच्ची की हत्या, बस्ती में दुष्कर्म के बाद दलित युवती की निर्मम हत्या, गोडा में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने लगाई फांसी, शाहजहांपुर में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, फतेहपुर में 2 सगी बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, हरदोई में महिला के साथ दुष्कर्म, बुलंदशहर में न्याय न मिलने से परेशान गैंगरेप पीड़िता ने की अत्महत्या, कन्नौज में दिन दहाड़े खेत गई किशोरी से युवकों ने की छेड़छाड़, बहराइच में महिला के गर्दन पर हसिया से हमला, ललितपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत।

LIVE TV