बेबी डॉल ने देश की बेटियों के लिए गाया गाना

कनिका कपूरमुंबई| सिंगर कनिका कपूर ने ‘बेटी’ गीत गाया है, जो बेटियों को बचाने, उनकी परवरिश व उन्हें प्यार देने का संदेश देती है।

‘बेबी डॉल’, ‘चिट्टियां कलाइयां वे’ और ‘नचन फर्राटे’ जैसे गीत गा चुकीं कनिका ने कहा कि वह इससे जुड़ने को लेकर बेहद खुश हैं।

यह भी पढ़ें; देश का ‘रुस्तम’ लखनऊ में फ्री मिलेगा

कनिका कपूर की बेटियां

कनिका की दो बेटियां हैं।

उन्होंने कहा, “जब मुझे इस गीत के बारे में पता चला तो मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी। मेरी भी दो खूबसूरत बेटियां हैं, इसलिए बेटियां हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगी।”

यह भी पढ़ें; सलमान के करीबी हैं लेकिन नहीं बनाएँगे उनकी फिल्म का सीक्वल

गीत ‘तारा..इन सर्च ऑफ स्टॉलन स्टार्स’ वृत्तचित्र से लिया गया है, जो भारत में मानव तस्करी, देह व्यापार और लैंगिक भेदभाव पर आधारित है।

‘बेटी’ फिल्मकार तनिष्ठा सरकार द्वारा लिखित है।

LIVE TV