बदमाशों के हौसले बुलंद, धागा कारोबारी के घर सरेआम फायरिंग

बदमाशों के हौसले आए दिन बुलंद होते जा रहे है। आए दिन लूट हत्या जैसे संगीन जुर्म आम हो गए है। ताजा मामला वाराणसी की संत रघुवर नगर कॉलोनी का है। जहां एक धागा कारोबारी निवासी के घर गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी । फायरिंग को दौरान व्यापारी के घर काम कर रहे दो मजदूर बूरी तरह घायल हो गए। वही कारोबारी के अनुसार, उनके घर में काम करने वाले एक कारीगर ने गड़बड़ी की थी। काम सही से न करने पर उन्होंने उसे डांटा था। आशंका है कि इसी रंजिश में उसने फायरिंग की है।

बताया जा रहा है कि सिगरा थाना अंतर्गत संत रघुवर नगर कॉलोनी में धागा कारोबारी पवन अग्रवाल का मकान है। इन दिनों उनके मकान में मरम्मत संबंधी काम चल रहा है। आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र के मजदूर रात शुभम राजभर (32) और दीपक राजभर (27) काम कर रहे थे। रात 10 बजे के बाद बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने फायरिंग की। घटना की सूचना पाकर सिगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी गई है। फिलहाल पुलिस ने सिगरा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया लिया है और आरोपी के तलाश में जुट गई है।

LIVE TV