बिहार: तेजस्वी-तेजप्रताप यादव पर हत्या का आरोप, कुल 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर हत्या का आरोप है। आपको बता दे बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राजद के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या मामले में नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। शक्ति मलिक के परिजनोम पर इन सब के उपर हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप लगा है। जिसके बाद पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मलिक की हत्या रविवार सुबह हुई थी वो राष्ट्रीय जनता दल के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के सचिव रह चुके थे।

बता दें कि पूर्व सचिव मलिक की हत्या सुबह अपराधियों ने घर में घुसकर कर गोली मारकर कर दी थी। उनके सिर और छाती को गोलियों से छलनी कर दिया था। परिजनों के द्वारा उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उनहें मृत घोशीत कर दिया। मृतक शक्ति की पत्नी खुशबू देवी ने इस मामले में रविवार शाम एफ़आईआर में तेजस्वी, तेज प्रताप ,अनिल कुमार साधु, कालू पासवान, सुनीता देवी और मनोज पासवान के भी नाम दर्ज हैं। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV