आईओएस इमोजी पैक में Apple ने दी महिलाओं को तवज्जो

आईओएस इमोजी पैकन्यूयार्क| तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप ने मंगलवार को नया आईओएस इमोजी पैक लांच किया, जिसमें महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों में हिस्सा लेते और कामकाज करते दिखाया गया है, जोकि शुरुआती लांच में पुरुष प्रधान रखे गए थे। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि अब यह आईकॉन नए आईओएस 10 आधारित सभी डिवाइसों में उपलब्ध है।

आईओएस इमोजी पैक

एपल ने कहा, “यह रोमांचक अपडेट अधिक वर्तमान चरित्रों में अधिक लैंगिक विकल्प के साथ उपलब्ध है। इनमें नए महिला एथलीट और पेशेवरों को शामिल किया गया है। साथ ही लोकप्रिय इमोजी को सुंदर तरीके से रिडिजायन किया गया है। एक नए सतरंगी ध्वज के साथ अधिक पारिवारिक विकल्प उपलब्ध कराया गया है।”

द वर्ज के मुताबिक, इमोजी के नए सेट में 100 से ज्यादा विकल्प उपलब्ध है। इसमें त्वचा के रंग के बिभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं। इसके अलावा पुराने रिवाल्वर आइकॉन की जगह पिचकारी वाली बंदूक को रखा गया है। साथ ही एलजीबीटी समूह का प्रतिनिधित्व करनेवाली सतरंगी झंडे और एकल अभिभावकों के लिए विभिन्न लैंगिक विकल्पों का प्रयोग किया गया है।

एपल ने पहले वाली केवल महिला विकल्प वाले इमोजी की जगह पर दो नए पुरुष विकल्प को रखा है, जो बाल काटते और सिर की मालिश करते इमोजी हैं।

कंपनी ने आगे बताया, “एपल यूनिकोड कंसोर्टियम के साथ मिलकर हरेक जगह के लोगों की विविधता को अपने चरित्रों में आत्मसात करना सुनिश्चित कर रहा है।”

जून में एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने आईफोन और आईपैड के लिए नए आईओएस 10 का अनावरण किया था।

LIVE TV