
पीलीभीत : कानपुर हत्याकांड के बाद यूपी के सभी जिलों में हत्यारोपी को लेकर पुलिस सतर्क है नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों पर विशेष निगरानी और सतर्कता बढ़ाई गई है। इसी के चलते जनपद पीलीभीत में भी पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है । बता दें, कानपुर में हुए हत्याकांड के बाद पीलीभीत के बॉर्डर क्षेत्र से सटे पूरनपुर माधौटांडा क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर निगरानी की जा रही है ।

वहीं कानपुर में हुए हत्याकांड के बाद पीलीभीत पुलिस अपराधियों को लेकर काफी अलर्ट हो गई है। फिर चाहे क्षेत्रों में आपराधिक प्रवत्ति को पकड़ने के लिए सावधानी बरतने की बात हो या फिर दबिश देने की बात हो इन मामलों में एसपी जयप्रकाश ने समस्त थानों को सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए है। साथ ही जिले के 14 थानों को शातिर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
देखें वीडियो: https://youtu.be/n9mDfEi0KFY