स्टील फेक्ट्री में सो रहे मजदूरों की मौत

कोटद्वार. कोटद्वार जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीएल प्राइवेट स्टील फैक्ट्री में सो रहे दो मजदूरों पर एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया, जिससे दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर एक ट्रक माल भर रहा था, उस समय कुछ मजदूर फैक्ट्री के पीछे वाले रास्ते पर सोए हुए थे। सुबह 4 बजे के करीब ट्रक माल भर कर फैक्ट्री से बाहर जाने के लिए रवाना हुआ।

लेकिन ट्रक चालक को रास्ते में सोए मजदूर नहीं दिखाई दिए और चालक ने गलती से ट्रक मजदूरों पर चढ़ा दिया जिससे दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले थे। हादसे में मरने वाले मजदूरों के नाम विमलेश (24 वर्ष) और रंभ्भू (26वर्ष) हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। पुलिस फरार हुए चालक की खोजबीन कर रही है। पुलिस जब फैक्टरी में पहुंची तो फैक्टरी में ताला लगा हुआ था। वंही मृतक के परिजनों ने फेक्ट्री पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिससे उनके भाई इस हादसे के शिकार हुए।

LIVE TV