‘लाल सिंह चड्ढा’ अगले साल रिलीज होने की संभावना अधिक, आमिर खान …

मुम्बई।कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन से फिल्मीजगत ठप हो गया है,तो बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी आगामी फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है।इसके चलते आमिर खान की तरफ से खबरे आ रही है कि उनकी आने वाली फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” को अगले साल रिलीज करने की संभावना वक्त की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आमिर और उनकी टीम दीवाली पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का टीजर लॉन्च करने वाले थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अभी यह तय करने में मुश्किल हो रही है कि शूटिंग कबसे शुरू की जाएगी. फिल्म की शूटिंग के लिए आमिर खान अपनी पूरी टीम के साथ पंजाब जाने वाले थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस प्लान को कैंसिल करना पड़ा है. अगर लॉकडाउन अगले एक-दो महीने में हट भी जाए, तो मेकर्स को इसकी शूटिंग करने में वक्त लगेगा. अगर टाइम ज्यादा लगा तो फिल्म दिसंबर तक भी नहीं बन पाएगी.

महाराष्ट्र:बांद्रा स्टेशन पर हजारों मजदूरों की भीड़,लॉकडाउऩ की उड़ी धाज्जियां…

जल्दबाजी में नहीं होगी शूटिंग-जैसा कि हम सभी जानते हैं, आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. वह फिल्म रिलीज करने लिए जल्दबाजी में शूटिंग नहीं करेंगे, भले ही फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़े. आपको बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फोरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. इसमें टॉम हैंक लीड रोल में थे. इस फिल्म का लीड कैरेक्टर देश के सबसे प्रभावशाली इतिहास का केंद्र होता है. हालांकि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में क्या कहानी होगी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।

 

फिल्म में विजय सेतुपति –फिल्म में करीना कपूर खान भी लीड रोल में होंगी. इसके अलाव दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म में मोना सिंह भी होंगी. ‘लाल सिंह चड्ढा’ को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने फिल्म ‘सिक्रेट सुपरस्टार’ को डायरेक्ट किया था.

LIVE TV