
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन जारी किया गया हैं ,जिसके कारण से एक आम व्यक्ति से लेकर क्रिकेटर्स सभी घरो में कैद हो गए है.ऐसे वक्त में जाहिर सी बात है लोगो को एक अलग ही लुक देखने को मिल रहा है। हम बात कर रहें है धोनी आईपीएल ट्रेनिंग सेशन से रांची लौटने के बाद धोनी का लुक वायरल नहीं हो रहा था और वो लगातार छुपे हुए थे. लेकिन अब धोनी की पत्नी साक्षी के इंस्टाग्राम लाइव से धोनी का नया लुक सामने आया है जिसने फैंस को उदास कर दिया है।
पिछले साल हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद धोनी आज तक टीम इंडिया में वापस नहीं आए और न ही उन्होंने कोई मैच खेला. इस बीच फैंस को उम्मीद थी कि वो अपने माही को इस साल के आईपीएल में देखेंगे लेकिन वो भी रद्द हो गया. अब ऐसे में धोनी रांची के अपने घर में समय बिता रहे हैं।
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज, सिर्फ एक दिन में 4212 नए संक्रमित…
इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी किए गए वीडियो में धोनी हालांकि काफी अलग लग रहे हैं. वीडियो में धोनी की सफेद दाढ़ी देखी जा सकती है. धोनी को इस रूप में देखकर काफी मीम और पोस्ट सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं. किसी ने कहा कि इस समय हर कोई बाल कटवाने के लिए संघर्ष कर रहा है तो किसी ने कहा कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी बूढ़ा हो चुका है।
क्रिकेट पंडित अयाज मेमन ने धोनी की सफेद दाढ़ी वाली फोटो के साथ ट्वीट किया, ” किसी ने मुझे यह फोटो भेजा है. क्या यह वाकई में धोनी हैं या किसी ने फोटोशॉप किया है.”
बता दें कि धोनी के करीबी खिलाड़ी और दोस्तों का कहना है कि अब धोनी टीम इंडिया में कभी वापस नहीं आएंगे और वो जल्द ही हमेशा से क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे. लेकिन वो आईपीएल 2 से 3 साल और खेलेंगे।