
लखनऊ। राजनीतिक गलियारों में भी डोप मामले में फंसे रियो ओलंपिक के प्रबल दावेदार रेसलर नरसिंह यादव से जुड़ी चर्चाएं लगातार तेज होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मामले में पहले ही दिलचस्पी दिखा चुके हैं। अब यूपी के सीएम अखिलेख यादव ने भी नरसिंह की काबिलियत पर भरोसा जताया है। इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लिया है।
यूपी के सीएम ने किया ट्वीट
उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमें आशा है कि नरसिंह यादव के साथ अन्याय नहीं होगा।‘ क्या है मामला पांच जुलाई को नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हो गए थे। इसी के बाद से नरसिंह का ओलंपिक में भाग लेने का सपना पूरी तरह से खत्म माना जा रहा था। इसी बीच नरसिंह का किसी साजिश के तहत शिकार होने की चर्चाएं भी गरम होने लगी।
इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांच के निर्देश दिये थे। हालांकि नरसिंह यादव दूसरे डोप टेस्ट में भी फेल हो गए। अब नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) आज उनके संबंध में फैसला सुनाएगी। इस फैसले पर देशभर की उम्मीद टिकी हुई है।