
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत के लिए अच्छी खबर है कि वह अभी तीसरे स्टेज पर नहीं आया है। पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसमें 11201 सक्रिय हैं। 1749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के श्रीकालाहस्ती में कोरोना पॉजिटिव के पांच नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही श्रीकालहस्ती में कुल संक्रमित मामले बढ़कर 10 हो गए हैं। जो पांच नए मामले सामने आए हैं, वे एक संक्रमित महिला के करीबी लोग हैं।
Andhra Pradesh: 5 more #Coronavirus positive cases reported in Srikalahasti Temple town of Chittoor District. With this, total positive cases in Srikalahasti increased to 10. Of the 5 new cases; one woman is a contact of a positive case.
— ANI (@ANI) April 17, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13387 हो गई है। जिसमें 11201 सक्रिय हैं, 1749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 437 लोगों की मौत हो चुकी है।
#COVID19: 1007 positive cases & 23 deaths have been reported in the last 24 hours. https://t.co/otTaYSLC4d
— ANI (@ANI) April 17, 2020