देश में ये जिले बने हॉटस्पॉट, यहां जाना खतरे से कम नहीं, देखें पूरी लिस्ट यहां…
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही सरकार ने कुछ गाइडलाइन जारी की हैं जिनके हिसाब से देश में व्यापार और नौकरियां चालू की जा सकती है. रोज़ कोविड-19 के केस बढ़ते दिख रहे हैं. ऐसे में इस बीमारी से बचाव का फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है. इसके साथ ही जिन हिस्सों में कोरोना वायरस फैला है वहां जाने की बिल्कुल भी कोशिश न की जाए. आइए देश के उन जिलों पर नजर डालते हैं जिन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.
दिल्ली- दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्व और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली.
उत्तर प्रदेश- आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, फिरोजाबाद, मुरादाबाद.
महाराष्ट्र- मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमाल, औरंगाबाद, बुलढाणा, मुंबई उपनगरीय, नाशिक.
मध्य प्रदेश- इंदौर, भोपाल, उज्जैन
राजस्थान- जयपुर, टोंक, जोधपुर, बांसवाड़ा, कोटा, झुंझुनू, जैसलमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, भरतपुर
पंजाब- जालंधर, पठानकोट
चंडीगढ़
गुजरात- अहमदाबाद, सूरत, भावनगर, राजकोट, वडोदरा.
आंध्र प्रदेश- कुरनूल, गुंटूर, स्पसर नेल्लोर, प्रकाशम, कृष्णा, वाई.एस.आर., पश्चिम गोदावरी, चित्तूर, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी और अनंतपुर
कर्नाटक- बेलागवी, मैसूरु, बेंगलुरु अर्बन
केरल- कासरगोड, एर्नाकुलम, पथानमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम
पश्चिम बंगाल- कोलकाता, हावड़ा, 24 परगना उत्तर, मेदिनीपुर पूर्व
तमिलनाडु- चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, तिरुनेलवेली, इरोड, वेल्लोर, डिंडीगुल, विल्लुपुरम, तिरुप्पुर, थेनी, नमक्कल, चेंगलपट्टु, मदुरै, तंदूरिन, करूर, विरुधुनगर, कन्याकुमारी, कुड्डलोर, तिरुवल्लुवर
गौरतलब है कि अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 12,300 के पार पहुंच गया है. साथ ही 414 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच 1488 लोगों को वायरस से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
हॉटस्पाट इलाकों से आए लोगों की जानकारी देने पर मिलेगा ईनाम
कोई भी हॉटस्पॉट इलाकों में न जाए. इससे भी ज्यादा जरूरी है कि कोई भी हॉटस्पॉट इलाकों से बाहर न जाएं. इसके लिए मध्य प्रदेश में एक नई पहल की गई है. जिसके तहत कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों से आए लोगों की सूचना देने पर 500 रुपये ईनाम मिलेगा. भिण्ड में यह अनोखी योजना शुरू की गई है.