वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति मिलने के लिल रहे हैं संकेत, जानें कैसे….

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी हर दिन नये आंकड़ों के साथ दहशत लेकर आ रही है और बृहस्पतिवार तक दुनिया भर में इस घातक विषाणु के कारण मृतकों का आंकड़ा 94,000 के पार चला गया. हालांकि अमेरिका और यूरोप में इस संकट के चरम पर पहुंचने के बाद अब इसकी दहशत कम होने की उम्मीद के कुछ अस्थायी संकेत दिखाई देने शुरू हुए हैं. आर्थिक आपदा की तस्वीर भी साफ होने लगी है जहां अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा, आर्थिक मंदी के प्रति आगाह किया है और डेटा दिखा रहा है कि 1.7 करोड़ अमेरिकियों की नौकरी चली गई है जबकि यूरोपीय संघ का आर्थिक राहत पैकेज समझौता बुरी खबरों के बीच कुछ राहत लेकर आया है.

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी

अमेरिका में बृहस्तिवार को 1,700 और लोगों की मौत हुई जबकि यूरोप में सैकड़ों और लोगों की मौत हुई जिसके बाद दुनिया भर में मरने वालों का आंकड़ा 94,000 के पार चला गया. वैश्विक महामारी के कारण आधे से अधिक जान पिछले एक हफ्ते के दौरान गई हैं. लेकिन सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप और अमेरिका में अधिकारियों ने कहा कि रोज हो रही मौत और सामने आ रहे संक्रमणों का घटना यह उम्मीद बंधाता है कि संभवत: सबसे बुरा वक्त खत्म हो गया है.

न्यूजीलैंड में कोरोना से सिर्फ 2 मौतें, जानिए महिला PM ने कैसे की अपने देश की रक्षा…

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांशेज ने कहा, “वैश्विक महामारी की आग अब नियंत्रण में आने लगी है.” स्पेन में मृतकों का आंकड़ा बृहस्पतिवार को 683 था जो कि एक दिन पहले ही 757 था. देश में 15,000 से ज्यादा लोगों की वायरस के चलते मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता पीछे मुड़कर देखने की नहीं और न ही कम सतर्क रहने की है.” फ्रांस में भी रोज के मुकाबले आईसीयू में भर्ती होने वालों की संख्या कम हो गयी है. अब ये आंकड़ा केवल 82 का है. वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से यह पहली गिरावट है.

LIVE TV