
कोरोना का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित लोगों की गिनती बढ़ती ही जा रही है। देश की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 354 नए मामले सामने आए हैं साथ ही 6 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है।
कोरोना वायरस के कहर के कारण ही देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन इन दिनों किसी भी आवश्यक वस्तुओं में कोई कमी नहीं आएगी। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि अभी देश कोरोना वायरस दूसरी स्टेज पर ही है तो इस वायरस से लॉकडाउन के माध्यम से बचा जा सकता है।