एक बार फिर पीएम मोदी का जनता को संबोधन, रात 8 बजे रहें तैयार

नई दिल्ली।

पीएम मोदी कोरोना के बढ़ते स्तर को देखते हुए आज फिर कुछ ऐलान कर सकते हैं। आज रात 8 बजे उनका जनता को संबोधन है।

इससे बचाव के हर संभव प्रयास कर रही है. देश से 30 राज्यों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है.

 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वह घर में ही रहकर इस बीमारी से बचें. दूसरी तरफ रेलवे ने भी कहा कि हमने कभी युद्धकाल में भी रेलवे को बंद नहीं किया है. अगर रेलवे को बंद किया जा रहा है तो लोग इसकी गंभीरता को समझें.

मैन वर्सेज वाइल्ड में दिखा रजनीकांत का जलवा, ग्रिल्स ने कही उनसी ये बात…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोगों को संबोधित कर 22 जनवरी को लोगों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहने की अपील की थी. इसे लोगों को भारी समर्थन मिला था. देशभर में लोगों ने इसे अपना समर्थन दिया था. प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने शाम बजे बजे थाली और ताली बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे डॉक्टर और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया.

LIVE TV