आप पार्टी पार्षद ताहिर पर लगा IB ऑफिसर की हत्या का आरोप, घर से बरामद हुआ गोला-बारूद

आप पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से कई ऐसी चीजें बरामद की गई है जिससे अब उन पर लगे सही साबित होते नजर आ रहे हैं. पार्षद ताहिर की कई इलाकों में मुसलमानों के बीच अच्छी पैठ है। चुनाव के दौरान भरे गए हलफनामे के अनुसार ताहिर आप के टिकट पर पार्षद बने। गुरुवार को मीडिया की टीम उस घर की छत पर पहुंच गई जहां से पत्थरबाजी करने के आरोप लगाए जा रहे थे. छत से भारी मात्रा में पत्थर, ईंटे और बोतले मिली हैं. इसके अलावा पेट्रोल बम और तेजाब भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये घर आप पार्षद ताहिर हुसैन का है. इस छत से कई गुलेल बम भी बरामद किए गए हैं.

आम आदमी पार्टी

घर की छत पर मिले पेट्रोल बम और तेज़ाब-

दरअसल करावल नगर के खजूरी खास इलाके में बनी इस बिल्डिंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोगो का कहन है कि ये बिल्डिंग आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन का है और आरोप लगाया जा रहा है कि इसी बिल्डिंग से ना सिर्फ पथराव हुआ बल्कि पेट्रोल बम भी मारे गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

वायरल वीडियो में दिखे थे पार्षद-

बता दें, इससे पहले बताया जा रहा था कि एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ताहिर हुसैन को हिंसा कर रहे युवकों के साथ डंडा लेते हुए देखा जा सकता था. ये वीडियो बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की तरफ से शेयर किया गया था. उनका दावा था कि इस वीडियो में छत पर मरून स्वेटर में दिख रहा शख्स आप पार्षद ताहिर हुसैन है.

हाईकोर्ट ने गृह सचिव को किया तलब, सिख कैदियों की हत्‍या के मामले में  आज सुनवाई 

उन्होंने ट्वीट किया, हम तो शुरू से कह रहे है की इन दंगो में कही ना कही आम आदमी पार्टी के लोग शामिल हैं. इस वीडिओ में साफ नज़र आ रहा है निगम पार्षद ताहिर के घर से पेट्रोल बम फेंके जा रहे है. शक है IB अफ़सर #Ankit की हत्या में इन लोगों का हाथ है.’

LIVE TV