हाईकोर्ट ने गृह सचिव को किया तलब, सिख कैदियों की हत्या के मामले में आज सुनवाई
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत जेल में टाडा के तहत बंदी छह सिखों की हत्या किए जाने को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह को तलब कर लिया है.
कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह को पांच मार्च को व्यक्तिगत रूप से अदालत में हाजिर होकर हलफनामा दाखिल करने का भी आदेश दिया है. याचिका में छह हत्याओं के आरोपी पीलीभीत जेल के जेलर समेत 42 जेलकर्मियों के खिलाफ दाखिल मुकदमा राज्य सरकार द्वारा कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद वापस लिए जाने को चुनौती दी गई है.
जेल में मारे गए कैदियों के परिजनों और जेल में की गई बर्बर पिटाई में घायल कैदियों की ओर से दाखिल याचिका पर राज्य सरकार की ओर से अब तक हलफनामा दाखिल न किए जाने पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए ये आदेश दिया है.