रिर्पोट- PRADEEP MAHAARA
बेरीनाग- तहसील नव नियुक्त नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद तहसील के कर्मचारियों के साथ बैठक और जनता के कार्यों को समय से करने के आदेश देते हुए सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने को कहा।
जनता के तहसील कार्यालय स्तर के कोई भी कार्य को लंबित नहीं रखने को कहा। नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने कहा कि अवैध खनन सहित अवैध कार्यों पर पूरी तरह से रोकथाम लगाई जायेगी और किसी भी हालत में अवैध क्षेत्र में नहीं होने दिये जायेंगे। इससे पूर्व तहसील के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने स्वागत भी किया। आप को बता दें कि, बेरीनाग तहसील में पिछले तीन वर्षों से नायब तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा था।