दिल्ली से लेकर अलीगढ़ तक बवाल के बाद संभल पुलिस अलर्ट, मुरादाबाद रेंज के आईजी ने डाला डेरा
REPORT:-मुज़म्मिल दानिश/ संभल
नागरिक संशोधन कानून के विरोध व समर्थन को लेकर दिल्ली से लेकर अलीगढ़ तक हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर है। मंगलवार को दिल्ली में दिनभर हुए बवाल के बाद देर शाम मुरादाबाद रेंज के आईजी रमित शर्मा भी संभल पहुंचे।जहां उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर हर गतिविधि पर निगाह बनाए रखने के निर्देश दिए हैं साथ ही आईजी ने शहर के अलग अलग इलाको में पैदल गश्त कर लोगो से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। वही आईजी रात में भी जिले में ही कैम्प किए हुए है।
नागरिक संशोधन कानून के विरोध व समर्थन को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद संभल जिले में पुलिस अधिकारियों से लेकर हर स्तर पर पुलिस सतर्क नजर आ रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों में शुमार संभल जनपद की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार देर शाम मुरादाबाद रेंज के आईजी रमित शर्मा भी संभल पहुंची जहां आईजी रमित शर्मा ने संभल जिले के एसपी यमुना प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल और सर्किल के शो के साथ बैठक कर जानकारी ली। वही इसके बाद आईजी रमित शर्मा ने एसपी और एएसपी वाह पुलिस बल के साथ शहर के कुछ इलाकों में पैदल मार्च किया इसी के साथ लोगों से भी अफवाहों पर ध्यान ना देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
हाई अलर्ट पर संभल पुलिस-
इसी के साथ जिले के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद भी पुलिस बल के साथ देर शाम से ही अलग-अलग इलाकों में पैदल मार्च पर निकले और शहर के कई इलाकों में पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की इसी के साथ एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि अगर किसी भी असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में भी पुलिस अपने कदम पीछे नहीं हटाएगी। इसके अलावा दिसंबर में हमें लगातार दो दिन हुए बवाल को देखते हुए भी शहर के प्रमुख चौराहों व मुख्य बाजार में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है जिसमें जनपद के अलग-अलग थाना पुलिस की कुछ इलाकों में ड्यूटी लगाई गई है।
सीतापुर में जिंदगी की जंग हारा बोरवेल में गिरा अनुज
इसके बाद आईजी और एसपी देर रात में भी पैदल गश्त कर रहे हैं। वही इसके अलावा दिल्ली व अलीगढ़ में हुए बवाल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने लोगों पर भी पुलिस की टीम कड़ी निगरानी कर रही है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। एसपी यमुना प्रसाद का कहना है कि संवेदनशीलता को देखते हुए अलग-अलग इलाकों में पैदल मार्च किय जा रहा है इसी के साथ चौराहों व मुख्य बाजार में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज फैलाने वालों पर भी पुलिस की टीमें निगरानी कर रही है और जो भी असामाजिक तत्व है उन पर पुलिस निगाह बनाए हुए हैं और उनको सचेत भी किया जा रहा है कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।