नलों में आ रहे गंदे पानी से मंडरा रहा है बीमारी फैलने का खतरा
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के कुंभीचौड़ के गांव में कई दिनों से घरों के नलों में दूषित पानी आ रहा है ग्रामीणों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है वही कुंभीचौड़ के क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की ।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है पानी में गंदगी और तैरते कीड़े आसानी से देखे जा सकते हैं गंदे पानी के सेवन से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है वहीं लोगों को साफ पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है जल संस्थान के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की शिकायत पर काम तो किया मगर वह नाकाफी है समस्या जस की तस बनी हुई है ।
वही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एल सी रमोला ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है क्योंकि पाइपलाइन बहुत पुरानी हो चुकी हैं फिर भी जल संस्थान के कर्मचारी दूषित पानी कहां से आ रहा है ढूंढ रहे हैं जल्दी ही समस्या का निराकरण हो जाएगा ।