
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा चुकी टी-20 सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की थी। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली दा रही तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच अब से कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। आपको बता दें सीरीज का पहला मैच भारत हार चुका है। इसलिए अब इस मैच में भारत की जीत अपने नाम दर्ज करनी है।
अगर आज का मैच हाथ से गया तो टीम इंडिया मैच ही नहीं सीरीज से भी बाहर हो जाएगी. इसके बाद तीसरा मैच औपचारिकता मात्र बनकर रह जाएगा. हालांकि दोनों टीमें एक दूसरे की मजबूती और कमजोरी अच्छी तरह से जानती हैं।
ऐसे में मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है. सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग में कमियां उजागर होने के बाद भारतीय टीम अब उनसे उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वन डे में उतरेगी. भारतीय टीम ने वैसे वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच हारने के बाद वापसी करके वनडे सीरीज जीती है और इस बार भी उसके इरादे ऐसा ही कुछ करने के होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई को भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.