पीलीभीत में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, खून का सैंपल भेजा लखनऊ

REPORT:- Ritik Dwivedi/Pilibhit

यूपी के पीलीभीत में कनाडा से वाया चीन होकर आई महिला में कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण मिले है. जिसके बाद महिला का खून का नमूना लेकर लखनउ जांच के लिए भेजा गया है. क्योंकि पीलीभीत जिला नेपाल से सटा हुआ है और 26 गांव बार्डर पर है. इसलिए इन गांवो में आशा व आंगनवाणी द्वारा निगरानी करवाई जा रही है. सारी सीएचसी पर आईसीलोशन वार्ड बनाये गये है.

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर पीलीभीत में अलर्ट घोषित किया गया है. क्योंकि पिछले एक महीने में जिले के कई इलाको में 17 लोग कनाडा न्यूजीलेंड से चीन के रास्ते होकर आये है कनाडा से 54 वषीये इस महिला में वायरस के लक्षण मिले है. क्योकि महिला के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही थी इसलिए खून का नमूना लिया गया है 31 दिसम्बर से 28 जनवरी तक विदेशो से पीलीभीत के 17 लोग चीन के रास्ते दिल्ली एयरपोर्ट पहुचे थे.

इन सभी की कोरोना वायरस को लेकर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गयी थी पीलीभीत के गांव शाहगढ में इस महिला को संदिग्ध माना जा रहा है क्योकि यह महिला कनाडा से चीन के रास्ते 27 जनवरी को दिल्ली आई और 28 जनवरी को अपने गांव पहुची।

पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ के बाद बड़ी चोरी का खुलासा 14 लाख के सोने चांदी के आभूषण सहित 06 गिरफ़्तार

क्योंकि इस महिला की फलाइट 8 घण्टे चीन में रूकी थी और महिला को सर्दी से पीडित अन्य मरीजो की अपेक्षा ज्यादा बीमार है इसलिए इसकी जांच की गयी है महिला को उसके ही घर में अलग कमरे में रखा गया है.

वही सीएमओ सीमा अग्रवाल का कहना है कि पीलीभीत इंडो नेपाल वार्डर पर है और जिले के 26 गांव बार्डर पर है. इसलिए इन गांवो में लगातार भ्रमण किया जा रहा है. और आशा व आंगनवाणी के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है. क्योंकि नेपाल में एक कोरोना वायरस का मरीज मिला है इसके साथ ही समस्त सीएचसी में आईसीलोषन वार्ड बनाये गये है और लगातार संदिंग्ध लोगो की जांच की जा रही है.

LIVE TV