
REPORT:-Faheem Khan/रामपुर
यूपी के रामपुर में पुलिस को बड़ी क़ामयाबी हासिल हुई है। पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बड़ी चोरी का खुलासा किया है करीब 14 लाख के सोने चांदी के आभूषण सहित 06 बदमाश गिरफ़्तार किये है.
जिन्होंने चोरी की 3 वारदातों को काबुल किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश कर सोने चांदी के आभूषण ओर अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए खुलासा किया है।
कोतवाली मिलक क्षेत्र और थाना केमरी क्षेत्र में हुई जोलयर्स की दुकानों में नकब जनी ओर कुमर की वारदातों का आज खुलासा किया गया है. एसओजी स्वाट पुलिस ने बदमाशो के साथ मुठभेड़ के बाद बड़ी चोरी का खुलासा किया है 14 लाख के सोने चांदी के आभूषण सहित 06 बदमाशो को गिरफ़्तार किया है। जिसमे एक महिला में शामिल है।
गढ़वाल आयुक्त रविनाश रमन ने आगामी 2021 कुंभ मेले की जानकारी ली, वजह है बेहद दिलचस्प…
वहीँ सीओ सलोनी अग्रवाल ने मीडिया से वार्ता कर बताया कि बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है जिनसे चोरी हुए चांदी के 40 किलो जेवरात व सोने के 0 4 ग्राम जेवरात अन्य समद बरामद किया है। पकड़े गए सभी बदमाश अन्य जनपदों के है जो रामपुर में चोरी की वारदातों को करते थे। ओर फरार हो जाते थे। जिन्हें आज जेल भेज दिया है।