नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए शुरू की गई यह नई मुहिम, जानें क्या है अभियान

REPOTER – PRADEEP MAHARA

बेरीनाग। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी गंगोलीहाट में नगर पंचायत ने नगर को साफ स्वच्छ बनाये रखने पहल शुरू की है नगर पंचायत गंगोलीहाट के सभी सात वार्डो में कूडेदानों का वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया।

नगर

नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक ने बताया कि हर वार्ड में हर परिवार को कूडेदान का वितरण किया जा रहा है।जिसमें खुले में कूडा नही फैलाने की अपील करने साथ पर्यावरण मित्रों के माध्यम से कूडे को हटाने की जानकारी दी। पूरे नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए नगर के सभी लोगों से सहयोग करने और कूडेदानों में कूडा डालने की अपील की है।

कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत-चीन सीमा पर हाईअलर्ट, स्वास्थ्य विभाग की टीमें की गई मुस्तैद …

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर में प्रसिद्ध हाटकालिका मंदिर में प्रतिदिन सैकडों लोग पूजा अर्चना के लिए आते है उन्होने नगर क्षेत्र में आने वाले बाहरी लोगों से भी कूडा नही करने की अपील करते  हुए कहा नगर की सफाई में हर नागारिक का सहयोग चाहिए।

 

LIVE TV