महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप, जानें पूरा मामला

REPORT- PANKAJ MALIK

शामली-थानाभवन महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का प्रयास व दहेज के कारण ससुरालियों पर उत्पीड़न कर मारपीट करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला की तहरीर के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर मामले में जांच शुरू कर दी है।

 

शामली के थानाभवन क्षेत्र के एक गांव सोहजनी निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी 3 माह पहले पड़ोसी जनपद सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव धानवा गंगोह में हुई थी। उसके ससुराल वाले शादी के कुछ दिनों बाद से ही शादी में अतिरिक्त दहेज न मिलने के कारण परेशान करने लगे।

महिला ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार के दिन जब वह घर में अकेली थी। तब उसके ससुर ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आरोप है कि विरोध करने पर उसके ससुर व अन्य ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

नमस्ते ना करने पर अध्यापकों ने छात्र को जमकर पीटा, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर

पड़ोसियों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने डायल 112 की मदद से उससे मुक्त कराया। अब थानाभवन थाने पर पहुंची महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर मामले में जांच शुरू कर दी है।

LIVE TV