नमस्ते ना करने पर अध्यापकों ने छात्र को जमकर पीटा, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर

REPORTER- JAWED CHAUDHARY

गाजियाबाद- गाजियाबाद निवाड़ी थाना इलाके के पतला गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। स्कूली छात्र द्वारा दो अध्यापक को नमस्ते ना करने पर अध्यापकों ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र द्वारा इस मामले की सूचना अपने परिजनों को दी गई। परिजनों ने थाने पहुंचकर दोनों अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

गाजियाबाद निवाड़ी थाना एरिया के पतला कस्बे में मामला बड़ा ही अजीबो-गरीब है। केवल एक छात्र को इसलिए मारा पीटा गया कि उसने अपने अध्यापक को कॉलेज में घुसते समय केवल नमस्ते नहीं किया था। नमस्ते ना करने की सजा छात्र को पिटाई के रूप में उपहार स्वरूप अध्यापकों ने दिया।

आरोप है छात्र का कि जब वह अपने घर पतला से कॉलेज में जा रहा था तो इसी दौरान 2 अध्यापक उसको मिले उसने ध्यान नहीं दिया और कॉलेज में चलने लगा। इसी बीच दोनों अध्यापक ने कॉलेज में बुलाकर उस छात्र की इसलिए पिटाई कर दी कि उसने दोनों अध्यापक को नमस्ते नहीं किया था।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों निकाली तिरंगा यात्रा, जनसभा का किया आयोजन

और इसी बात को लेकर डंडे से खूब मारा-पीटा गया । घायल अवस्था में छात्र द्वारा मामले की सूचना अपने परिजनों को दी गई । परिजनों ने अध्यापकों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो अध्यापक आग बबूला हो गए और छात्र का नाम काटने की बात भी करने लगे। परिजनों द्वारा दोनों अध्यापक की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।

LIVE TV