
रिपोर्ट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया
झाबुआ – भोपाल सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर के विवादित बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भुरिया ने बड़ा बयान दिया है।
भुरिया ने बातचीत में गोड़से को लेकर दिये गए विवादित बयान पर प्रज्ञासिंह ठाकुर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है।
लोकसभा में आज साध्वी का सफाईनामा, गोडसे पर कही थी बात
भुरिया ने प्रज्ञासिंह के बहाने भाजपा पर निशाना साधते हुए पार्टी को हिंसा की विचारधार वाली पार्टी बताया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से प्रज्ञासिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।