चरस तस्करी का आरोपी हुआ फरार , पुलिस की टीमें जुटी आरोपी की तलाश में…

लोकेशन – चम्पावत, उत्तराखंड
रिपोर्ट – अनुज कुमार शर्मा

चरस तस्करी के आरोप में पकड़ा गया नेपाली नागरिक गणेश बोरा पुलिस हिरासत से हुआ फरार, आरोपी को बनबसा पुलिस जिला न्यायालय ले जाते समय आरोपी ने बस्तिया नामक स्थान के पास वह लघुशंका के बहाने से गाड़ी रुकवाई और जंगल में हो गया फरार, जिला पुलिस की टीमें फरार आरोपी की तलाश में जुटी, आलाधिकारी कर रहे है लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्यवाही किये जाने की बात |

 

 

 

गिरफ्तारी के समय पुछ्ताश में आरोपी ने अपना नाम गणेश बोरा बताया था साथ ही उसने था की वह नेपाल के बजांग जिले के ग्राम सुईल, जयपृथ्वी नगर पालिका वार्ड 11 का रहने वाला है, पूछताछ में उसने नेपाल से चरस की तस्करी कर हरिद्वार और ऋषिकेश में कई आश्रमों में बाबाओं को बेचने की बात बताई थी, उसने बताया था की वह पहले भी नेपाल से भारत चरस लेकर आया है|

पुलिस अधिकारियो ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर रविवार को कोर्ट में पेश करने ले जाया जा रहा था, इसी दौरान वह लघुशंका का बहाना कर जीप से उतरा और पुलिस हिरासत से भाग निकला इस पुरे मामले की जांच महिला एसआई राधिका भंडारी को सौंपी गई है|

जिला पुलिस की कई टाइम फरार आरोपी की तलाश जुटी हुई है आरोपी को खोजने के लिए जहा एक और सीमा से लगे जंगली क्षेत्रो में पुलिस की टीमे काम्बिंग कर रही है व ड्रोन कैमरे से खोजने में लगी हुई है तो वही क्षेत्र से आने जाने वाले सभी मार्गो पर भी विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है |

इस पुरे मामले में चम्पावत एसपी धीरेंद्र गुंज्याल का कहना है कि जिले के साथ बनबसा, टनकपुर और चल्थी चौकी की पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं आरोपी के खिलाफ अब पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा, साथ ही चरस तस्कर को फरार होने के समय उसे ले कर जा रही पुलिस टीम के खिलाफ भी आवश्यक विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी |

LIVE TV