केंद्र और राज्य सरकारों की कोशिशों से इस बार विदेशी श्रद्धालुओं का बढ़ा ग्राफ, इतने पहुंचे श्रद्धालु

चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए इस बार विदेशी तीर्थ यात्रियों में खासा उत्साह दिखाई दिया। दुनियाभर से आए करीब 14 हजार 500 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब के दर्शन किए।

चारधाम

इसमें सबसे ज्यादा नेपाल से करीब 9200 श्रद्धालु चारधाम पहुंचे। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि इस साल चारधाम व हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड बना है। विदेशी यात्रियों में चारधाम के दर्शन करने के लिए काफी उत्साह रहा।

केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों और प्रचार-प्रसार के चलते इस साल 14 हजार 500 ने चारधाम व हेमकुंड साहिब के दर्शन किए। नेपाल से सबसे ज्यादा 9200 श्रद्धालु चारधाम पहुंचे।

जबकि मलेशिया से 698, यूनाईटेड स्टेट से 465, यूनाईटेड किंगडम से 294, रूस से 240, बंगलादेश से 216 ने दर्शन किए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से सोशल मीडिया पर चारधाम यात्रा का प्रचार-प्रसार किया गया।

हत्या का खुलासा न होने से नाराज परिजनों ने CM योगी की सभा में काटा जमकर हंगामा

यात्रियों की सुगमता के लिए चारधाम के ई-ब्रोसर उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जहां से सभी यात्री चारधाम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों से प्रचार-प्रसार से विदेशी यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। 17 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद होने के बाद यात्रा संपन्न होगी।

 

LIVE TV