सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं थम रहा अवैध शराब का व्यापार, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- अमर सदाना

कोरिया /छत्तीसगढ़। कोरिया जिले से लगे मध्यप्रदेश का सीमावर्ती जिला अनूपपुर के बिजुरी से अवैध मैकड़ावल नम्बर 1 शराब 18 पेटी चरचा थाना टीम ने पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।आरोपी चालक मुज्जमिल झारखंड के रजीस्टर्ड पिकअप वाहन से शराब का खेप लेकर जा रहा था जो अब चरचा पुलिस की गिरफ्त में है।

अवैध शराब

आपको बता दे बिजुरी कोरिया जिले के सीमा से लगा हुआ है जो कि मध्यप्रदेश से आता है मध्यप्रदेश में ठेका प्रथा लागू है जबकि छत्तीसगढ़ में शाशकीय दुकानों में शासन के द्वारा शराब विक्रय किया जाता है। कोरिया पुलिस लगातार सीमा वर्ती अन्य प्रदेश के  जिले से अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही कर रही है पर यह गोरखधंधा थमने का नाम नही ले रहा है

उसी तारतम्य में आज बीते देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे 43 पर स्थित थाना चरचा के थाना प्रभारी सुबल सिंह अन्य स्टॉप सहित रात को वाहन चेकिंग करना सुरु किये। जिसमे झारखंड पासिंग पिकअप को शक के आधार पर चेक किये चालक कट मार कर निकलने की कोशिश किया लेकिन मुस्तैद पुलिस नाकाबंदी कर पिकअप सहित चालक को हिरासत में लिया।

90 से अधिक देशों में शुरू हुई Apple Tv की सर्विस , एक साल तक मिलेगी फ्री में सेवा…

पीकअप के अन्दर 18 पेटी मैकड़ावल नंबर 1 अद्धा  पॉव बॉटल तीनों प्रकार की शराब रखी मिली जिसकि अनुमानित लगता 2 लाख है ।  पिकअप के अंदर स्पेशल तौर पर डब्बानुमा खाँचा बनाया गया है जिससे साफ जाहिर होता है कि पिकअप में कई बार अवैध शराब परिवहन किया जाता है। आरोपी मुज्जमिल को गिरफ्त में लेकर एडिसनल एसपी पंकज शुक्ला की मौजूदगी में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।पूंछतांछ के बाद इस गोरखधंधे का खुलासा हो पायेगा।

 

 

 

 

LIVE TV