90 से अधिक देशों में शुरू हुई Apple Tv की सर्विस , एक साल तक मिलेगी फ्री में सेवा…

भारत में एप्पल जैसी कंपनियों ने अपना परचम लहराया हैं। देखा जाए तो एप्पल कम्पनी की सभी सर्विस लोगो को बहुत जायदा पसंद आती हैं। वहीं इसी साल एप्पल ने अपना आईफोन 11 की लॉन्चिंग के दौरान अपनी एक और नई सर्विस Apple TV+ का एलान किया हैं।

 

 

खबरों के मुताबिक कंपनी ने कहा था कि एक नवंबर से दुनियाभर के आईफोन यूजर्स के लिए एपल टीवी प्लस की सेवा शुरू हो जाएगी। कंपनी ने बड़ी घोषणा करते हुए यह भी कहा था कि आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स खरीदने वालों को एपल टीवी प्लस की सेवा एक साल तक फ्री में मिलेगी।

 

उत्तराखंड के इन चार जिलों में कहर बनकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

जहां आईफोन के अलावा 10 सितंबर के बाद आईपैड, एपल टीवी डिवाइस, मैक या आईपॉड खरीदने वालों को भी एक साल के लिए एपल टीवी प्लस की सेवा मुफ्त में मिलेगी। वहीं जिन लोगों को पास पुराना आईफोन है उन्हें हर महीने 99 रुपये का शुल्क देना होगा। एपल टीवी प्लस का सीधा मुकाबला सब्सक्रिप्शन आधारित वीडियो स्ट्रीमिंग एप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार जैसे एप से होगा।

वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा, ‘हम वीडियो स्ट्रीमिंग की इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में एपल टीवी प्लस का स्वागत करते हैं। इस सेवा के बाद कई लोग केबल टीवी जैसे विकल्पों को अलविदा कहेंगे। इसका फायदा पूरे स्ट्रीमिंग फिल्ड को होगा।

दरअसल एपल टीवी प्लस की सेवा भारत समेत दुनिया के 100 से अधिक देशों में शुरू हुई है। शुरुआती तौर पर व्यस्कों के लिए चार टीवी शो पेश किए गए हैं, जबकि बच्चों के लिए तीन सीरीज की शुरुआत हुई है। इसके अलावा हर महीने नए शो लॉन्च किए जाएंगे। एपल टीवी प्लस पर काफी चर्चित शो ‘The Morning Show’ को भी देखा जा सकता है। लेकिन द मॉर्निंग शो को लेकर एपल ने काफी प्रचार-प्रसार किया है।

LIVE TV