दिल्ली बीजेपी में जबरदस्त घमासान, शीर्ष नेताओं की गुटबाजी बनी परेशानी का सबब
दिल्ली भाजपा में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। प्रदेश के शीर्ष नेताओं की आपसी गुटबाजी पहले ही केंद्रीय नेतृत्व के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी, अब सिख नेताओं की नाराजगी उसके लिए नई मुसीबत बनकर सामने आई है।
दरअसल, पार्टी के सिख नेता संगठन में अपनी उपेक्षा से परेशान हैं। उनका आरोप है कि प्रदेश संगठन में उन्हें पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है। इस समय प्रदेश संगठन की कोर कमेटी और चुनाव कमेटी में एक भी सिख मौजूद नहीं है।
सिख नेताओं का यह भी कहना है कि पुराने नेताओं की उपेक्षा आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी पड़ सकती है। पार्टी के सिख प्रकोष्ठ के नेताओं ने अपनी शिकायत केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी तक पहुंचाई है। पुरी से समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन भी मिला है।