अमेरिका ने शुरू की अपनी पड़ताल , इन्फोसिस कंपनी में सामने आई काफी गड़बड़ी…
सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस के हालात आज के समय में कुछ सही नहीं चल रहे हैं. देखा जाए तो इन्फोसिस कंपनी में जांच में सामने आया हैं की ये कंपनी काफी लॉस में चल रही हैं. बतादें की अमेरिका ने अपनी पूरी पड़ताल शुरू कर दी हैं.
खबरों के मुताबिक इन्फोसिस में गड़बड़ी के बारे में व्हिसलब्लोअर की शिकायत पर अमेरिकी सिक्यूरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने जांच शुरू कर दिया है. गुरुवार को यह खबर आने के बाद इन्फोसिस का शेयर टूट गया. सुबह 9.30 बजे इन्फोसिस का शेयर करीब 12 अंकों की गिरावट के साथ 638 रुपये पर पहुंच गया था. दोपहर 12 बजे तक इन्फोसिस का शेयर 641 रुपये पर चल रहा था.
Hariyana Result: हरियाणा में बन सकती है त्रिशंकु विधानसभा,जानें कौन होंगे चेहरे
बुधवार को इन्फोसिस का शेयर 650.75 रुपये पर बंद हुआ था. गौरतलब है कि इन्फोसिस के CEO सलिल पारिख और CFO नीलांजन रॉय पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है. कर्मचारियों के एक अनाम समूह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रुप ने कहा है कि कंपनी का मुनाफा ज्यादा दिखाने के लिए उन्होंने निवेश नीति और एकाउंटिंग में छेड़छाड़ किया है और ऑडिटर को अंधेरे में रखा है. इस समूह का कहना है कि उसके पास अपने आरोपों के प्रमाण में ई-मेल और वायस रिकॉर्डिंग भी है.
‘एथिकल एम्प्लॉइज’ नाम के इन्फोसिस के इस अज्ञात कर्मचारियों के समूह ने इन्फोसिस बोर्ड के साथ ही अमेरिका के SEC को एक विस्फोटक लेटर लिखकर आरोप लगाया है कि ज्यादा मुनाफा और रेवेन्यू कमाने के लिए कंपनी ने ‘अनैतिक’ आचरण का सहारा लिया है.इन्फोसिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEC) ने CEO सलिल पारिख और CFO नीलांजन रॉय के बारे में व्हिसलब्लोअर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
इन्फोसिस ने भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई को बताया है, ‘अनाम व्हिसलब्लोअर की शिकायत पर कंपनी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ संपर्क में है और हमें पता चला है कि एसईसी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. कंपनी एसईसी की जांच के बारे में पूरा सहयोग करेगी.’ इन्फोसिस ने कहा है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने भी इस शिकायत के बारे में अतिरिक्त जानकारी मांगी है.
इन्फोसिस बोर्ड को लेटर लिखकर भेजी गई अपनी शिकायत में कर्मचारियों के ग्रुप ने कहा है कि उन्होंने प्रमाण की कॉपियां मेल के साथ अटैच की हैं और वे इस मामले की तत्काल जांच चाहते हैं. लेटर के अनुसार, ‘वायस रिकॉर्डिंग और ई-मेल से यह पता चलता है कि किस तरह से CEO और CFO ने ऑडिटर को नजरअंदाज कर ये काम किए और ऑडिटर को बदल देने की भी धमकी दी.’
दरअसल लेटर में आरोप लगाया गया है कि कर्मचारियों के इस समूह को चार्ज नहीं लेने दिया जा रहा, क्योंकि इससे ‘कंपनी के मुनाफे और शेयर कीमत पर असर पड़ सकता था.’ लेटर में कहा गया है कि उन्होंने ‘वेरिजॉन, एबीएन, इंटेल और जापान जेवी सौदों में हासिल रेवेन्यू के आंकड़े में अनियमितता के बारे में प्रमाण दिए हैं. इसमें CFO निलांजन रॉय की वायस रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें वह यह कह रहे हैं कि ऐसी जानकारी कंपनी के ऑडिटर और बोर्ड से साझा न की जाए.