25 अक्टूबर को पूरा देश मनाएगा धनतेरस, इस तरीके से होगी धन की बारिश…
25 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन से ही खरीदारी की शुरुआत हो जाती है जो दिवाली के दिन तक चलती है. इस दिन सोने-चांदी के सिक्के, बर्तन, मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति खरीदी जाती है. धनतेरस का मतलब सिर्फ खरीदारी ही नहीं है. आइए जानते हैं क्या है धनतेरस मनाने का सही तरीका.
प्रातः या सायं काल में स्वास्थ्य के लिए भगवान धन्वन्तरी की पूजा करें.
उनको सफेद पुष्प अर्पित करें, स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें तथा उनके मंत्र का जाप करें.
सैमी (Samy) ने भारत में लांच की सबसे सस्ती LED TV, कीमत होगी सिर्फ 5999 रूपये
रात में धन और समृद्धि के लिए यक्ष राज कुबेर की पूजा करें.
उनके मंत्र का जाप करें -ॐ ह्रीं कुबेराए नमः करें और उनको पीले पुष्प और सुगंध अर्पित करें.