सैमी (Samy) ने भारत में लांच की सबसे सस्ती LED TV, कीमत होगी सिर्फ 5999 रूपये
मेक इन इंडिया के साथ भारत ने सैमी (Samy) एलईडी टीवी (LED TV) को लांच करके सबसे सस्ती एलईडी एंड्राइड एलईडी टीवी का खिताब हासिल कर लिया है. 32 इंच एलईडी टफ़न ग्लास और वुडेन फ्रेम के साथ स्मार्ट एंड्राएड टीवी की कीमत 5999 रुपये रखी गई है.
वहीं बिना वुडेन फ्रेम के ये कीमत 4999 रुपये तक है. कंपनी ने 40 इंच स्क्रीन स्मार्ट टीवी को भी लांच किया है जिसकी कीमत 10 हज़ार से कम रखी गई है.
मेक इन इंडिया पर अब लोगों का भरोसा बढ़ा-
देश मे चाइनीज़, जैपनीज़, कोरियन कंपनी की भरमार है लेकिन कम कीमत में भारत मे भी अब स्मार्ट टीवी बनने लगे हैं सैमी आगे भी स्मार्ट गैजेट्स को लांच करेगा खासियत ये की दावा है कि विदेशी गैजेट से भी सस्ता और बेहतर तकनीक का आगे भी इस्तेमाल होगा.
दिवाली में ऑफर्स की है भरमार-
अगले 2 से तीन दिन आपकी इलेक्ट्रॉनिक बाजार में खरीदारी के कुछ ही दिन बचे हैं जहां 20 फीसदी से 50 फीसदी तक घरेलू सामानों पर छूट मिल रही है.