
देश में बारिश का बुरा हाल हैं। देखा जाये तो कर्नाटक तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई अनेक राज्यों में बारिश का प्रकोप बना हुआ हैं।भारी बारिश के चलते केरल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।
वहीं, निदेशालय ने कर्नाटक को लेकर बताया है कि राज्य के बेलगाम जिले के गोकक जलप्रपात में घाटप्रभा नदी और धारवाड़ जिले के नवलगुंड में कृष्णा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसको लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है।
मौसम विभाग ने केरल के एर्नाकुलम, इडुकी, त्रिसूर, पलक्कड़, मलापुरम, कन्नूर और कासारगोड़ जिलों में 22 अक्तूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि इन राज्यों के कई स्थानों पर इस दौरान 115 से 204.5 मिलीमीटर तक वर्षा होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने केरल के कोल्लम, पथानामथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुकी, त्रिसुर, मलापुरम, कोझिकोड, कासारगोड, वायनाड और कन्नूर में 23 अक्तूबर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही इनमें से ज्यादातर क्षेत्रों में 24 अक्तूबर को भारी बारिश का अनुमान है।
बताया गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान केरल के साथ ही तटीय कर्नाटक में उत्तर-पूर्वी मॉनसून सक्रिय बना रहेगा। इन भागों में कई स्थानों पर हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश के साथ-साथ एक-दो स्थानों पर भारी बौछारें होने की संभावना है।
दरअसल आतंरिक कर्नाटक, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है। एक-दो जगह भारी बारिश का भी अनुमान है। कोंकण व गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।