जमीनी रंजिश में बाइक सवार को पिकअप से कुचलकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट-दिलीप कटियार

फर्रूखाबाद- फर्रूखाबाद में जमीनी रंजिश में बाइक सवार की पिकअप से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी पर पहुंचे पजिरनों ने हत्या का आरोप लगाया।

मामले की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सहित फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार बेबर के ग्राम नगला जुडैल के रहने बाला इन्द्रेश राजपूत पुत्र केशराम का विवाह कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम बनपोई निवासी प्रियंका के साथ हुआ था।

बताया गया कि इन्द्रेश कई वर्षो से अपनी ससुराल में ही रह रहा था। इसी गांव में उसकी ननिहाल भी है। आरोप है कि इन्द्रेश के ताऊ से उसने बीते करीब 10 वर्षो पूर्व जमीन खरीदी थी। वही जमीन इन्द्रेश के ताऊ ने दोबारा किसी और को बेच दी थी। जिस पर दोनों में विवाद चल रहा था। इसी घटना में इन्द्रेश ने अपने ताऊ पर मुकदमा भी किया था जोकि अभी भी न्यायालय में चल रहा है। बताया गया कि आज इन्द्रेश बाइक पर सवार होकर तारीख करने के लिए कचहरी जा रहा था।

उसी दौरान रास्ते में ग्राम गोसरपुर मार्ग पर पिकअप में सवार हत्यारों ने इन्द्रेश की बाइक में टक्कर मार दी। घायल इन्द्रेश काफी दूर तक रोड पर रगड़ता हुआ चला गया। काफी दूर एक खेत में जाकर पिकअप घुस गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गये।

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर दो करोड़ की ठगी, जानें पूरा मामला

मामले की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह व कोतवाल राकेश सिंह मौके पर पहुंच गये। मामले की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस को बालक राम और रतिराम विरूद्व तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी है।

LIVE TV