सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के छात्र की मौत, लोगों ने सड़क पर किया हंगामा

रिपोर्ट- Abhishek yadav

लखनऊः राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित सरोज इंजीनियरिंग कॉलेज मैं पढ़ने वाले तृतीय वर्ष के छात्र ऐश्वर्य की देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई हादसे की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में गुस्साए साथी छात्रों ने लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर हंगामा करना शुरू कर दिया।

एकत्र हुए छात्रों ने हाईवे से निकल रही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी छात्रों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया मौके पर पहुंचे सीओ ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया।।

आपको बता दें झांसी के रहने वाला छात्र ऐश्वर्य गोसाईंगंज स्थित सरोज इंजीनियरिंग कॉलेज में रहकर पढ़ रहा था देर रात वह किसी काम से बाहर निकल कर सड़क क्रास कर रहा था तभी तेज रफ़्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिसमें वह गंभीर घायल हो गया।

विकास कार्यों की समीक्षा करने यूपी के इस जिले पहुंचे कमिश्नर, देखें पूरी रिपोर्ट

जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई छात्र की मौत की खबर पाते ही साथी छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे छात्र सड़क पर उतर आए और कॉलेज और पुलिस प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल करने लगे आक्रोशित छात्रों ने इस दौरान हाइवे से गुजरने वाली कई बसों में भी तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया।

LIVE TV